Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी की किसिंग फोटो हुई ट्रोल

shrutimehta
Published on:

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की शादी की फोटोज़ (Photos) सामने आते ही वायरल (Viral) होने लगी है। वे दोनों फोटोज़ में काफी सुन्दर लग रहें हैं। लोगों ने उनकी फोटोज़ को काफी पसंद भी किया है वहीं कुछ लोगों ने उनकी किसिंग (Kissing) फोटो पर ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया है।

Alia Bhatt & Ranbir Kapoor Share A Passionate Kiss In Their First Wedding  Pics, They Look Like A Dream Couple!

Also Read – Alia को किस करते नजर आए Ranbir, सामने आई शादी की पहली तस्वीर

शादी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने किया किस

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को गई है। इस शादी में बस भट्ट और कपूर परिवार के साथ दोनों के कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे। रणबीर और आलिया ने वास्तु नाम की बिल्डिंग में शादी की है। इनकी शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है और लोग काफी पसंद भी कर रहें हैं। सभी फोटोज़ में दोनों की किसिंग फोटो भी सामने आई है जिसे देख कर कुछ लोगों ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर हुए ट्रोल

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की किसिंग फोटो सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूज़र कमेंट करता है – ‘कितनी किस करोगे भाई सुहागरात के लिए भी कुछ रखो।’ वहीं दूसरी तरफ एक यूज़र ने लिखा – ‘पक गए तुम्हारी ये चुम्मा-चाटी देख कर अब तुम सुहागरात भी मंडप में ही कर लो।’

आउटफिट को लेकर दी सलाह

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी के आउटफिट को देख कर लोग बोल रहें कि वेस्टर्न कल्चर की नकल की है। यूज़र ने अपने कमेंट में लिखा – ‘वेस्टर्न कल्चर की नकल करने की पूरी कोशिश करी है।’

शादी में खुश थे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

अपनी शादी के दिन आलिया भट्ट-रणबीर कपूर बेहद खुश थे। शादी के बाद दोनों ने मीडिया के सामने काफी पिक्चर्स क्लिक करवाई थी।

Also Read – Lockup के कंटेस्टेंट Shivam करना चाहते है पूनम के साथ Hookup, लग जाएगी लॉटरी