शादी से पहले दिखा Alia और Ranbir का रोमांस, सामने आई तस्वीर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: April 10, 2022

बॉलीवुड  (Bollywood) में क्यूट कपल (Cute Couple) कहें जाने वाले आलिया (Alia )और रणबीर (Ranbir)की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। कहा जा रहा है कि 14 अप्रैल (April) को दोनों शादी कर रहें है। आलिया और रणबीर के खास दोस्त और रिश्तेदारों ने शादी की तैयारी करना शुरू कर दिया है। शादी में आने वाले मेहमानों (Guests) की लिस्ट (List) भी तैयार हो गई है। खबरों से पता चला है कि आलिया भट्ट के नानाजी की तबियत ठीक नहीं है इसलिए दोनों इतनी जल्दी में शादी कर रहें है। ऐसे में शादी होने से पहले ही दर्शकों ने आलिया और रणबीर का रोमांस (Romance) देख लिया है।

Also Read – Urfi Javed ने ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस पहन उड़ाए फैंस के होश

Ahead of wedding, Ayan Mukerji releases love poster of Ranbir Kapoor, Alia Bhatt's Brahmastra; Drops a hint | PINKVILLA

ब्रह्मास्त्र का पोस्टर हुआ रिलीज

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है। जिसकी शूटिंग कुछ दिन पहले ही खत्म हुई है। अयान मुखर्जी फिल्म को निर्देशित कर रहें है। आलिया और रणबीर के फैंस उनकी शादी की खबर सुन कर बहुत खुश है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में आलिया और रणबीर का इंटेंस लव दिख रहा है। फिल्म के पोस्टर ने ही फैंस के दिलों को जीत लिया है अब देखना ये है कि क्या फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं ? इस पोस्टर में क्यूट कपल एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए है। फैंस ने पोस्टर को देखने के बाद खूब सारा प्यार लुटाया है। आलिया और रणबीर की शादी की खबर आने के बाद फैंस ने कपल का नाम दोनों का नाम मिलाकर #रालिया (#Raalia) रखा है। सभी इनके इस नए नाम को खूब पसंद कर रहें है।

Also Read – Ranbir-Alia की शादी में शामिल होंगे ये सितारे, लिस्ट से बाहर हुए ये बड़े एक्टर