बायकॉट के डर से डरे अक्षय कुमार, ट्रेलर से हटाया लाइक्स-डिस्लाइक का ऑप्शन

Share on:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के चलते काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए है। फैंस को इस फिल्म का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म शुरुआत से ही काफी ज्यादा चर्चा में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि ये फिल्म कब रिलीज होगी। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। 3 मिनट से भी अधिक लंबे इस ट्रेलर को फैंस की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लेकिन अक्षय कुमार को इस फिल्म के बॉयकॉट होने का काफी ज्यादा डर सता रहा है।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1314460590606295041

आपको बता दे, अक्षय कुमार इस फिल्म में किन्नर के रोल में है। वह इस फिल्म का जॉनर हॉरर कॉमेडी है और इससे पहले स्त्री और भूल भुलैया जैसी फिल्में इस जॉनर में जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है। वहीं ऐसे में फिल्म मेकर्स को इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदे है कि इसे अच्छा रिस्पांस मिलेगा। लेकिन आजतक चल रहे लाइक डिसलाइक के कारण इस फिल्म में ट्रेलर में लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन हटाया गया है। जिसकी वजह से अब फैंस काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसे लाइक और डिसलाइक भी नहीं कर सकता है। ऐसा होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, इस फिल्म के लिए पहले ही बाायकॉट करने की मांग उठाई जा चुकी हैं। क्योंकि अक्षय कुमार ने ड्रग्स कनेक्शन के चलते बॉलीवुड को लेकर बात की थी। अक्षय का कहना था कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या है लेकिन उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में हर किसी इंसान को एक ही नजरिए से देखना बेहद गलत होगा। अक्षय के इस वीडियो पर कई फैंस ने कहा था कि वे बॉलीवुड का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी की वजह से इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग की गई थी। जिसके कारण ट्रेलर से लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन नहीं दिया है। लेकिन लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर पर कमेंट सेक्शन खुला हुआ है जिस पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।