मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। दरअसल, उनकी एक तस्वीर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। जिसमें ऐश्वर्या के साथ उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं।
बता दें इन फोटोज को देखकर एक्ट्रेस के फैन कयास लगा रहे हैं कि वह दोबारा मां बनने वाली हैं। ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी शेयर की हैं, जिसमें वह आर सरथ कुमार की फैमिली के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या ने अपनी टमी को कवर किया हुआ हैं और उनका वजन बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
वायरल हो रही तस्वीरों को देखने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन अंदाजा लगा रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। क्योंकि, फोटोज में उनके पेट का साइज भी बड़ा नजर आ रहा हैं। बता दें, इन खबरों पर अभी तक बच्चन परिवार का कोई रिएक्ट सामने नहीं आया हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ से वापसी करने वाली हैं। यह एक बिग बजट फैंटसी ड्रामा फिल्म है।