संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में विमानतल पर्यावरण प्रबंधक समिति की बैठक संपन्न

Share on:

संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल इंदौर की विमानतल पर्यावरण प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित हुई। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, विमानपत्तन निदेशक सी.वी. रवीन्द्रन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त सिंह ने विमानतल पर पक्षियों एवं जानवरों की गतिविधि की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। विमानतल की परिधि में विशेषकर अप्रोच फनल में चिन्हित बड़े हुए पेड़ों की छंटनी समय-समय पर की जाए। बिजासन टेकरी पर होने वाले मेला के दौरान कचरे का निपटान हेतु नगर निगम से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। यहां होने वाले भंडारे आदि के आयोजन की जानकारी लेते हुए पंजीयन प्रक्रिया अपनाई जाकर आवश्यक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्रवाई हो।

लेजर उत्सर्जन के खतरनाक प्रभावों से सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे के आसपास संरक्षित क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा प्रबंधों, जल आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सिंह एवं विमानपत्तन निदेशक सी.वी. रवीन्द्रन सहित अन्य अधिकारीगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।