Air Pollution: अब बच्चों के लिए जान का खतरा बनेगा वायु प्रदूषण! WHO ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 8, 2021

नई दिल्ली: दिवाली के बाद से देशभर के कई राज्यों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर काफी बढ़ गया है. इसका सबसे ज्यादा असर फ़िलहाल दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में देखने को मिल रहा है. कई शहरों में हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुकी है. वहीं दिल्ली में भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ने चिंता बढ़ा रखी है. वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, लेकिन यह बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े – Corona in Russia: रूस में कोरोना के आकड़ों ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस दर्ज

जी हां, ख़बरों के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ ने भारत में हो रहे प्रदूषण पर बच्चों को लेकर चेतावनी जारी की है. सगठनों के अनुसार, भारत में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर की श्रेणी में पहुंच चूका है. जिसकी वजह से बच्चों की सेहत पर भारी नुकसान हो सकता है. WHO ने कहा कि, “प्रदूषण बच्‍चों पर तेजी से हमला करता है क्‍योंकि उनके शरीर का पूरा विकास नहीं हुआ होता है.”