फिल्म की सफलता के बाद, बाबा महाकाल की शरण में पहुंची 12वीं फेल की टीम

Deepak Meena
Published on:

Ujjain News : हाल ही में रिलीज हुई फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ की जमकर चर्चाएं चल रही है। बता दें कि, फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म से जुड़े कलाकार फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं फिल्म में आपको बतौर कलाकार विक्रांत मैसी मुख्य किरदार में नजर आएंगे मंगलवार को विक्रांत इंदौर के कॉलेज में प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे।

अब फिल्म की सफलता के बाद पूरी टीम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची। जहां उन्होंने फिल्म सफलता के बाद बाबा का आशीर्वाद लिया। छात्रों के जीवन पर आधारित फिल्म 12वीं फेल काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है।

इस फिल्म का रिव्यू काफी शानदार देखने को मिल रहा है जनता फिल्म को काफी प्यार दे रही है। विक्रांत मैसी ने भी काफी दमदार किरदार फिल्म में निभाया है। इतना नहीं इस फिल्म का सबके आइडियल विकास दिव्यकीर्ति कर भी हिस्सा रहे हैं। फिल्म के अपार सफलता के बाद पूरी टीम बाबा महाकाल की नगरी में पहुंची।