इंदौर सो सके इसलिए तूफान के बाद 300 बिजली कर्मचारियों ने रातभर किया काम, लाइनों से पेड़ हटाए, नए पोल लगाए

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि लगभग 1 बजे तूफानी हवाओं से बिजली लाइनों पर पेड़, बड़ी शाखाएं गिरी। इससे इंदौर शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित हुई। रात में ही लगभग 50 इंजीनियरों समेत 300 कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला एवं फाल्ट हुए 85 फीडरों में से एक-एक कर 70 फीडर सुबह 6 बजे तक एवं शेष 15 फीडर बड़े पेड़ गिरने से नगर निगम के सहयोग से सुबह 9:30 बजे हटाए एवं व्यवस्था सुचारू की।

अनूपनगर में 11 केवी लाइन पर टनों वजनी पेड़ गिरने से लोहे का पोल क्षतिग्रस्त हो गया, यहां भी पोल बदलकर बिजली आपूर्ति सामान्य की गई। पूरे शहर में लगभग 300 स्थानों पर बिजली लाइनों, पोल, ट्रांसफार्मर पर पेड़, शाखाएं गिरने से व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं थी, जिसे कम से कम समय में सामान्य कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

मौसम बदलने के दौरान बारह घंटे में आपूर्ति संबंधित दर्ज चार हजार शिकायतों का जोन की टीमों ने पृथक से समाधान किया। बिजली कंपनी ने मौसमी कारणों से प्रभावित बिजली व्यवस्था के दौरान उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की विनम्र अपील की है।