Kiara के बाद दुल्हन बनने जा रही है केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की लाडली बेटी, इस किले में शाही अंदाज से होगी शादी

Deepak Meena
Published on:

Union Minister Smriti Irani: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को आज कौन नहीं जानता उन्होंने “कभी सास भी बहू थी” सीरियल से घर-घर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है, इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखे और आज एक बड़े पायदान मौजूद है। ऐसे में स्मृति ईरानी हमेशा सुर्खियों में रहती है।

अब हाल ही में खबर आ रही है कि उनकी बेटी दुल्हनिया बनने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है बेटी की शादी के लिए आलीशान किले को बुक किया गया है। स्मृति ईरानी की लाडली बेटी का नाम शनेल ईरानी ( shanelle irani) है, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली है। शनेल की शादी 7 से 9 फरवरी के बीच होना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

स्मृति ईरानी की बेटी की शादी शाही अंदाज में खींवसर महल में होना है। खबरों के अनुसार शनेल की 2021 में अर्जुन भल्ला (Arjun Bhalla) के साथ सगाई हो चुकी है बताया जाता है कि जिस किले में शादी होने वाली है, उसी महल में उन्होंने शनेल को प्रपोज किया था। बताया जा रहा है कि यह किला 500 साल पुराना है, जो कि नागौर के खींवसर गांव में स्थित है।

Also Read: Rashmika Mandanna की इन अदाओं पर फ़िदा हुए फैंस, तस्वीरों को देख दिल हार बैठेंगे आप

किले की सुंदरता की बात की जाए तो चारों तरफ से यहां काफी ज्यादा आकर्षित नजर आता है, क्योंकि इसके आसपास झील और रेगिस्तान मौजूद है। सनराइज और सनसेट का नजारा भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है, यहां पूरे पैलेस में 71 कमरे मौजूद है। किले में 18 लग्जरी हट्स गांव भी मौजूद है। शनेल वकील है तो वहीं अर्जुन ने भी LLB की है। इस शादी में परिवार के साथ कई जाने-माने चेहरे नजर आने वाले हैं।