इंदौर : मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को फटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आगजनी ने पूरे प्रदेश को हिला कर दिया है, इस हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गबां दी सैकड़ो लोग घायल हो गए। बता दें पिछले दो दिन से सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस बीच इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी और इसने चार फ्लैटों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस आगजनी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में एक महिला के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
बता दें कि, आग ग्रीन पार्क कॉलोनी में 22 बंगले के सामने स्थित एक बिल्डिंग में लगी थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, वहीं आग की चपेट में आने से चार फ्लैट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आग में फर्नीचर, घर गृहस्थी का सामान, 4 बाइक और एक E-रिक्शा जल गए। एक महिला घायल हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। आग लगती देख लोगों में चीख-पुकार मच गई लोगों ने जेसीबी और सीढ़ियों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई।
बिजली के बोर्ड में हुई शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
मामले की जानकारी देते हुए इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि 22 बंगले के सामने एक बिल्डिंग में आग लगी थी, जहां लोगों ने पुलिस को बताया कि आग की शुरुआत एक बिजली के बोर्ड से हुई जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ था, जहां आग लगी थी वहां रजाई और गद्दे और कुछ लकड़िया भी पड़ी थी, जिसकी वजह से धीरे-धीरे आग यहां सुलगती रही. फ्लैट में जब आग का धुआं घुसा तो लोगों को समझ आया की बिल्डिंग में आग लग गई है। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया. हालांकि इधर पुलिस और नगर निगम के साथ लोगों ने मिलकर जेसीबी और सीढ़ियां लगाकर बुजुर्गों और बच्चों को पहले बाहर निकाल लिया था।