अफगानिस्तान: Gun Point पर एंकर से अपनी तारीफ करवा रहा तालिबान! देखें वीडियो

Akanksha
Published on:

काबुल। बीते 15 अगस्त को तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था। जिसके बाद से ही अफगान में हर तरफ खौफ का माहौल है। वही पहले तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान के लोगों से नहीं डरने की अपील करने के साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता की बात कही थी। लेकिन धीरे-धीरे उसका असली चेहरा सबके सामने आ रहा है। साथ ही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टीवी पत्रकार से जबरन तालिबान की तारीफ करवाई जा रही है।

Also Read: IAS लोकेश जांगिड़ ने लड़की से कहा चाय पर आइए, ट्रॉल हो गए जांगिड़

डरो मत! ये अफगानिस्तान में एक भयभीत न्यूज एंकर के शब्द थे। टीवी पत्रकार के पीछे स्टूडियो में हथियारबंद लोग खड़े थे। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और तालिबान के स्वतंत्र प्रेस के वादे पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, न्यूज़ एजेंसी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कब और कहां शूट किया गया है।

एक पत्रकार मसील अलिनेजाब ने वीडिय़ो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यह अतियथार्थवादी है. तालिबानी आतंकवादी इस डरपोक टीवी होस्ट के पीछे बंदूकों के साथ पोज दे रहे हैं और उससे कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के लोगों को इस्लामिक अमीरात से डरना नहीं चाहिए। तालिबान ही लाखों लोगों के मन में डर का पर्याय है. यह सिर्फ एक और सबूत है।’