मध्य प्रदेश केडर के आईएएस लोकेश जांगिड़ जो पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं इनकी चर्चा दो मामले में हो रही है इनके नाम से फर्जी तरीके से ऑनलाइन शराब बुलाई गई थी उसके अलावा हाल ही में जब वे दिल्ली की यात्रा पर गए तो उन्होंने एक लड़की को मैसेज भेजा कि यदि उसकी इच्छा हो और उसके पास समय हो तो वे उनके साथ चाय पीना चाहते हैं इस मैसेज के साथ उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि मैं आईएएस लोकेश जांगिड़ हूं आप गूगल पर सर्च कर सकती हैं ।
असल में लोकेश जांगिड़ का कहना है कि स्वरा भास्कर की एक पोस्ट पर इस लड़की ने एक मैसेज दिया था उसी के बाद उन्होंने उस लड़की के साथ चाय पीने की इच्छा जताई लेकिन लड़की ने उनकी इस पहल का जवाब देने की बजाए उनके इस मैसेज को सभी दूर वायरल कर दिया और यह पूछा कि यह सब क्या है ?
लड़की द्वारा इस मैसेज को वायरल करने के बाद कई तरह के मैसेज आना शुरू हो गए बहर हाल लोकेश जांगिड़ का कहना है कि वह लड़की सामाजिक कार्यकर्ता है और इसी नाते वे उसके विचारों से प्रभावित होकर उससे मिलना चाहते थे ।