अडानी ग्रुप (Adani Group) अब टेलीकॉम सेक्टर में अपने पांव जमाने जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी को टेलीकॉम सर्विस के लिए लाइसेंस मिल चूका है। इस खबर के सामने आने के बाद अब अडानी ग्रुप के देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों JIO, Airtel, Vodafon Idea को कड़ी टक्कर देने की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।
5G स्पैक्ट्रम नीलामी में लिया था हिस्सा
ज्ञातव्य है की अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी ने बीते दिनों हुई 5G स्पैक्ट्रम नीलामी में देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों JIO, Airtel, Vodafon Idea के साथ हिस्सा लिया था। सूत्रों के अनुसार अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom License) मिलने की पुष्टि हुई है । उल्लेखनीय है कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में अडानी ग्रुप ने 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था।
Also Read-तिरंगे के ऊपर लगाया इस्लामिक झंडा, दर्ज हुआ राष्ट्रीय ध्वज अपमान का मामला
अभी केवल 6 सर्किल के लिए मिला लायसेंस
उल्लेखनीय है कि अडानी ग्रुप को टेलिकॉम सर्विस के लिए यूनिफाइड लाइसेंस डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से ये लाइसेंस अभी केवल 6 सर्किल के लिए दिया गया है। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और मुंबई इन 6 सर्किल में शामिल हैं। आने वाले भविष्य में अडानी ग्रुप इन सर्किल के अलावा भी टेलीकॉम सेक्टर में अपना विस्तार कर सकती है।