एक्टर विक्रांत ने यामी के फ़ोटो पर किया कमेंट, भड़की कंगना रनौत, दिया ऐसा जवाब

Rishabh
Published on:

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम है जिन्होंने 4 जून को ही अचनाक से अपनी शादी की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया था, और उनकी शादी की पहली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, बता दें कि यामी ने चर्चित फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए है जिसके बाद अब यामी ने अपनी शादी के कुछ और फोटो सोशल मिडिया पर शेयर किये है, जिस पर लोग उन्हें बधाई देते नजर आ रहे है।

दरअसल बीते दिन रविवार को यामी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमे वो लाल साड़ी और हाथों में बड़े-बड़े कलीरे पहने नजर आ रही हैं, सभी लोग उनके इस फोटो को काफी पसंद भी कर रहे है, और उन्हें बधाई दे रहे है, लेकिन अभिनेता विक्रांत मैसी का कमेंट एक्ट्रेस कंगना रनोट को पसंद नहीं आया जिसका जवाब में उन्होंने एक्टर को टैग कर दिया।


एक्टर विक्रांत मैसी ने यामी के इस फोटो के कमेंट में लिखा था, ‘राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।’ और ये ही कमेंट कंगना को पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होंने एक्टर विक्रांत को टैग करते हुए इसके जवाब में लिखा, ‘कहां से निकला कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।’ ऐसा नहीं है केवल कंगना को ही ये पसंद नहीं आया बल्कि अन्य लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई और उनका साथ दिया।

कंगना ने यामी को कहा देवी-
यामी के इस फोटो पर कंगना ने लिखा है कि “हिमाचली दुल्हन सबसे खूबसूरत होती हैं, बिल्कुल देवी की तरह दिव्य दिखती हैं।” वही एक्टर आयुष्मान खुराना भी तारीफ़ करते हुए लिखा है कि “पूरी जय माता दी वाली फीलिंग आ रही है, आप दोनों ज्वाला जी गए थे?’