इंदौर। मध्य प्रदेश में पौधरोपण का कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में कल एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत इंदौर में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिसका हिस्सा बनने के लिए खुद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आएंगे और इस अभियान को सफल बनने में अपना योगदान देंगे। इतना ही नहीं इस अनोखे अभियान में शिरकत करने के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा भी पहुंचेंगे। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने एक वीडियो मैसेज जारी कर दी। वीडियो में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि इस अभियान का हिस्सा बनाकर वो बहुत खुश है। कल वो इस पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर को और हराभरा करने में अपना योगदान देंगे।
एक पेड़ माँ के नाम:14 जुलाई को अभिनेता रणदीप हूडा पहुंचेंगे इंदौर, अभियान में होंगे शामिल
Shivani Rathore
Published on: