बलिदान दिवस के कार्यक्रम में समय पर भोजन उपलब्ध नहीं कराने पर खाद्य विभाग के दो अधिकारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

mukti_gupta
Published on:

इंदौर में विगत 4 दिसम्बर को आयोजित क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को समय पर भोजन उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खाद्य विभाग के दो अधिकारियों की विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की है। साथ ही भोजन पकाने वाले सतगुरू केटर्स महू को ब्लेक लिस्टेड किया गया है।

अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि जिन अधिकारियों की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है उनमें सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवसुंदर व्यास शामिल हैं। इन्हें भविष्य के लिये चेतावनी भी दी गई है। इसी तरह सतगुरू केटर्स को ब्लेक लिस्टेड किया गया है तथा निर्देश दिये गये हैं कि उक्त्त संस्थान तथा इसके प्रोपराइटर राजीव खनूजा को किसी भी शासकीय आयोजन में भोजन/स्वल्पाहार या अन्य आयोजनों में टेण्डर अथवा कार्य भविष्य में नहीं दिये जायें।

Also Read : Indore : टीपीए एवं सीए शाखा द्वारा जीएसटी आईटीसी पर सेमिनार का हुआ आयोजन

इस संस्थान को भविष्य में जिले में या जिले के बाहर किसी प्रकार के शासकीय कार्य में भोजन/स्वल्पाहार संबंधी कार्य करने के लिये प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश की प्रति प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को भेजी जा रही है।