रोड पर खडे रेत वाहनो पर कार्यवाही, रेत व्यापारियों को देना पड़ा शपथ पत्र

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि बायपास देवगुराडिया रोड तथा सर्विस रोड पर रेत के ट्रक खडे रखने से प्रतिदिन उक्त क्षेत्र का यातायात प्रभावित रहता था, इस संबंध में विगत दिनो नगर निगम, यातायात विभाग व मायनिंग विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, रेत से भरे ट्रक को जप्त किये जाकर कार्यवाही की गई थी तथा रेत व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि देवगुराडिया रोड, बायपास रोड तथा सर्विस रोड पर किसी भी प्रकार से ट्रक खडे नही किये जावेगे, अन्यथा निगम द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

इसी क्रम में रेत व्यापारियों के अध्यक्ष श्री मोहन शर्मा, श्री आकाश दुबे, श्री विजय अंनेरा, श्री अभिषेक जाट, श्री राजेन्द्र गुप्त, श्री सन्नी जाट, श्री नीरज सिंह, श्री अंशुल जाट व अन्य पदाधिकारियो द्वारा लिखित में शपथ पत्र देते हुए, कहा कि आज दिनांक से बायपास के आस-पास के मेनरोड, सर्विस रोड व देवगुराडिया रोड पर किसी भी प्रकार का रेत वाहन, डम्पर, ट्रक नही खडे किये जावेगे और ना ही अन्य व्यापारियो को उक्त रोड पर वाहन खडे करने देगे। रेत व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने यह भी शपथ पत्र में उल्लेखित किया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित सनावदिया में ही रेत के डम्पर, वाहन व ट्रक खडे किये जावेगे।