Accident: ‘हिट-एंड-रन’ मामलो के नहीं रुक रहें सिलसिले, तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचला, 2 की मौत

srashti
Updated on:

Accident: पुणे के कल्याणीनगर में पोर्शे कार की चपेट में आने से जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं राज्य में हिट एंड रन की और भी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आ रही हैं। नागपुर में भी हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है और सामने आया है कि फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया।

इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और माना जा रहा है कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी सामने आई है कि हादसे के वक्त आरोपी कार चालक नशे में था और पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कल आधी रात करीब 12.30 बजे नागपुर के दिघोरी नायक के पास हुआ। सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे एक बंजारा परिवार को कार ने कुचल दिया। घायलों में चार महिला, पुरुष और बच्चे समेत कुल 9 लोग सो रहे थे। इनमें से दो की मौत हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे।

पुलिस को शक है कि इन सभी ने शराब पी रखी थी और इनकी मेडिकल जांच कराई गई है और रिपोर्ट के बाद सच्चाई साफ हो जाएगी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी का नाम भूषण लांजेवार है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक…

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी। कार घर की ओर तेजी से बढ़ी। इस कार में कुछ लोग सवार थे। कई लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई है। उधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।