Abdu Rozik ने Mc Stan से दोस्ती के लिए बढ़ाया हाथ खरीदा रेयर एटरनल गिफ्ट, इस बीच फैंस ने ली जमकर चुटकी

रियलिटी शो बिग बॉस खत्म होने के बाद अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की कोल्ड वॉर को हर कोई जानता है। इसी बीच अब्दु ने एमसी स्टेन से दोस्ती का हाथ आगे बढाया है। इस दोस्ती हमेशा बरकरार रखने के लिए अब्दु ने UAC से उनके लिए एक विशेष तोहफा भी लिया है। अपने इंस्टाग्राम पर अब्दु ने कुछ फोटोज शेयर की है।

इन शेयर की हुई फोटोग्राफ में अब्दू सूट बूट पहने अपने हाथ में एक शो पीस लिए नजर आ रहे हैं। लेकिन, यह शो पीस कोई मामूली शो पीस नहीं है बल्कि, एक ग्लास बॉक्स है जिसमें कुछ रेयरेस्ट फूल है, जिनको अब्दू ने एमसी स्टेन के लिए लिया है। अपनी दो फोटोग्राफ शेयर करते हुए अब्दू ने कैप्शन ने लिखा है कि यह रेयर एटरनल रोज़ है जो कभी भी नही मरते, यह जिंदगी का सिंबल है, प्यार और ब्रदरहुड का भी।


अपनी इस पोस्ट में अब्दू ने एमसी स्टेन को भी टैग किया हैं। पोस्ट को बहुत समय हो चुका है लेकिन,फिर भी एमसी की ओर से कोई भी एक्शन या रिएक्शन देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब्दू की इस पोस्ट पर लोगो के सवाल भरे कॉमेंट की बाढ़ आ गई है। पोस्ट पर कॉमेंट कर लोग कई तरह के सवाल कर रहे है। जैसे कि क्या उन दोनों की दोस्ती वापस से हो गई है? वहीं, इस पूरे मामले में दोनों के फैंस अपनी अलग अलग तरह को प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग हैरानी जताते नजर आ रहे हैं तो कुछ अब्दु की चुटकी लेकर पूछ रहे है कि तुम्हारा तो लफड़ा हुआ था न? ऐसे कई मजेदार कॉमेंट दोनो के फैंस ने पोस्ट पर लिखे है।