‘AAP’ ने PM मोदी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा – CM केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं प्रधानमंत्री

mukti_gupta
Published on:

आम आदमी पार्टी की तरफ से आज प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया गया है। आप की तरफ से आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी कर रही है और उसके स्पेशल सेल के अधिकारी सादे कपड़ों ने पूरे दिन मुख्यमंत्री आवास के आसपास चक्कर काटते रहते हैं।

इसके साथ ही आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संजय सिंह ने इस संबंध में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी भी लिखी है। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से उस संबंध में किसी भी तरह के बयान देने से साफ़ इंकार कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने सांसदों के पत्रों को भी मीडिया के पढ़ा।

जिसमें उन्होंने कहा – ‘‘मैं आपका ध्यान एक गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करना चाहूंगा। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है। सुरक्षा में चूक हुई है और उनपर हमले हुए हैं। पुलिस का काम नागरिकों की रक्षा करना है। लेकिन यह दुख की बात है कि वे लोग मुख्यमंत्री को भी सुरक्षित करने में सफल नहीं हैं। कुछ ही दिन पहले उनके आवास के पास ड्रोन दिखा था, लेकिन इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।”

Also Read : Youtuber अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ़्तार बाइक पर बना रहे थे वीडियो, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भाजपा पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ हमारे मतभेद को दुनिया जानती है। प्रधानमंत्री राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री को खत्म करना चाहते हैं। वे आप को खत्म करना चाहते हैं और इनसे गंभीर सवाल उठते हें। उन्हें इन सवालों का जवाब देना होगा