भोपाल में तिरंगा लेकर टावर पर चढ़ा युवक, सरकार के सामने रखी 11 मांगें

Deepak Meena
Published on:

भोपाल में तिरंगा लेकर एक व्यक्ति अपनी 11 मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गया, घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एमपी नगर पुलिस ने समझा भुजा कर युवक को नीचे उतार दिया। लेकिन अब युवक में जो 11 मांगे रखी है वह काफी चर्चाओं में है। युवक ने बॉलीवुड कलाकारों पर भी कार्रवाई करने की बातें कही है।

जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन तमाम दिग्गज कलाकारों को गहरा है, जो नशीले पदार्थ का विज्ञापन करते हैं। राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त चौराहे पर बताया जा रहा है किया ड्रामा लगभग डेढ़ घंटे तक चला टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम अर्जुन आर्य है, जो कि 29 साल का है।

शाम 5:00 बजे अचानक व्यक्ति टावर पर चढ़ गया जिसे देखकर नीचे भारी भीड़ लग गई। इस दौरान व्यक्ति ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए हाथों में अपने पंपलेट भी रखें जिन्हें वह ऊपर से नीचे फेंकता हुआ नजर आया जिसमें 11 मांगे उसने लिखी हुई थी। हालांकि युवक की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को नीचे उतार लिया गया।

ये रखी 11 मांगे

भारतीय पुलिस की ड्यूटी 8 घंटे की शिफ्ट की जाए और 10000 रुपये मासिक वेतन बढ़ाया जाए। पुलिस को 52 वर्ष की उम्र में रिटायर किया जाए। नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों को नियमित किया जाए। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। शिक्षा नीति में बदलाव किया जाए। इंडस्ट्रीज कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की मासिक आय 30000 रुपये की जाए और मजदूरी 1000 रुपये प्रतिदिन मिले। मिलावटखोरों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाएं। बाल शोषण एवं दुष्कर्मियों के मामले फास्ट कोर्ट में निपटाए जाएं। प्राइवेट कॉलेज एवं स्कूलों में प्रत्येक छात्र-छात्राओं की वार्षिक फीस 10000 रुपये की जाए। कॉपी किताबें मुफ्त दी जाएं। भारतीय आर्मी ऑफिसर का वेतन 10000 रुपये बढ़ाया जाए।