रूफटॉप सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने पर मिलेगी 78 हजार की सब्सिडी

Share on:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि, पी.एम. सूर्य घर योजनान्तर्गत निगम एवं म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि. के अधिकारियों के साथ सिटी बस ऑफिस में बैठक रखी गई। बैठक में अपर आयुक्त, दिव्यांकसिंह, नरेन्द्रनाथ पाण्डे, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, स्मार्टसिटी के सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के पदाधिकारी तथा लगभग 20 रहवासी संघ के प्रतिनिधी उपस्थित थें।

बैठक में पी.एम. सूर्य घर योजना हेतु म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि. के अधिकारियों द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि, घरेलू उपभोक्ताओं को सौलर पैनल लगाये जाने हेतु https://www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाईट पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते है, रूफटॉप सौर उर्जा सिस्टम लगाने पर 1 से 3 किलो वाॅट क्षमता के घरेलूू सौर पैनल पर अधिकतम राशि रुपये 78000 की सब्सिडी भी प्राप्त होगी।

सब्सिडी के लिए सभी दस्तावेजो में नाम समान होना चाहिए जैसे- आधार, बिजली बिल, पेन कार्ड आदि। बैठक मेें यह भी बताया गया कि, बहुमंजिला भवन के फ्लेट धारकों को सौलर पैनल लगाने की पात्रता नही होगी और नही सब्सिडी नही मिलेगी। रहवासी संघ के लिए सौलर पैनल कनेक्शन लिया जा सकता है। इसके साथ ही विस्तृत जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई।

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि, सौर उर्जा का सिस्टम लगाने एवं रहवासी को इसके लिए प्रेरित करने हेतु अपील की गई तथा नगर निगम के विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं एन.जी.ओ. संस्थान के कर्मचारी रुफटाॅप सौर उर्जा लगाने वाले नागरिकों को सहयोग भी करेंगे और उसकी विस्तृत जानकारी भी प्रदान करेंगे।