गेट-टू-गेदर में इन्दौर की धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प, कार्यक्रम में पुराने व नए फिल्मी गीतों पर हुई प्रस्तुतियां

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर। राठौर ग्रुप की महिलाओं की गेट-टू-गेदर पार्टी एक निजी होटल में संपन्न हुई। महिलाओं के इस कार्यक्रम में सभी ने पुराने व नए फिल्मी गीतों पर डांस की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने रोचक गेम्स खेलने के साथ तंबोला भी खेला। तंबोला में जितने वाली प्रतिभागियों को हाथों-हाथ पुरस्कृत किया गया। पार्टी रेड थीम पर आयोजित की गई थी जिसमें सभी ग्रुप की सदस्याएं रेड साड़ी पहनकर शामिल हुई। राठौर ग्रुप की महिलाओं द्वारा आयोजित इस गेट-टू-गेदर पार्टी में इन्दौर की धरा को हरा-भरा करने का संकल्प भी महिलाओं को दिलवाया गया। कार्यक्रम में मालती डागोर, ललिता राठौर, संगीता देवड़ा, मंजूश्री बोड़ाने, संगीता राठौर, अर्चना राठौर सहित ग्रुप की अन्य सदस्याएं मौजूद थी।