इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज एमपी के तत्वावधान में इंदौर जिले के प्रमुख उद्योग संचालकों, उद्योगपतियों, संगठन के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की पोलो ग्राउंड में महत्वपूर्ण मिटिंग आयोजित हुई । इसमें उद्योग संचालकों और बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों में आपूर्ति के गुणात्मक सुधार और मांगों के निराकरण, सुझावों पर अमल को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस तरह के उद्देश्यपूर्ण परस्पर संवाद के आयोजन प्रत्येक माह करने पर बल दिया गया। आयोजन में संगठन प्रमुख श्री योगेश मेहता, श्री तरूण व्यास, मप्रपक्षेविविकं के शहर अधीक्षण अभियंता श्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर आचार्य, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री अभिषेक रंजन, राम-लखन धाकड़, योगेश आठनेरे, डीके तिवारी, विनय प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।