Kareena Kapoor के घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, नहीं है Saif Ali Khan की खुशी का ठिकाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियां बटोर की रहती है. अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के अलावा वह बेबाक बयानों के चलते भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों करीना वैसे भी कुछ ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि खबर आई है कि पटौदी और कपूर खानदान में फिर से किलकारी गूंजने वाली है. जब से ये खबर सामने आई है हर जगह यही चर्चा हो रही है बताया जा रहा है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की खुशी का ठिकाना नहीं है.

अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंडस्ट्री में एक अलग ही नाम कमाया है. हमेशा अपने किरदारों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. परिवार में आने वाले बच्चे को लेकर वह इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और फैंस सहित सैफ अली खान भी बहुत खुश हैं. हम आपको बताते हैं कि आखिरकार यह बच्चा कौन है.

Must Read- रक्षाबंधन फिल्म प्रमोशन में बोले अक्षय कुमार: यह फिल्म मेरे दिल के सबसे करीब

Kareena Kapoor के घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, नहीं है Saif Ali Khan की खुशी का ठिकाना

करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं. दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ वेकेशन इंजॉय करते दिखाई देते हैं. लेकिन अब इस परिवार में एक और नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी से सभी लोग फूले नहीं समा रहे हैं. बता दें कि यह नन्हा मेहमान कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर के भाई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का आने वाला बच्चा है. थोड़े दिन पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने आने वाले बच्चे का अनाउंसमेंट किया है. करीना कपूर रिश्ते में रणबीर की बहन लगती है और उनके होने वाले बच्चे की वह बुआ कहलाएंगी. यही वजह है कि करीना काफी खुश हैं और उनका पूरा परिवार भी नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहा है.