इंदौर में दिव्यांगजनों के लिए 20 फरवरी को होगा विशाल रोजगार-स्वरोजगार मेला

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में दिव्यांगों को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील पहल की जा रही है। इसके तहत इंदौर में 20 फरवरी को विशाल रोजगार/स्वरोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की व्यापक तैयारियां जारी है।

इस मेले में अभि तक 800 से अधिक युवाओं ने नौकरी और स्वरोजगार के लिए अपनी रूचि प्रदर्शित कर आवेदन किये है। मेले के माध्यम से दिव्यांगजनों को नौकरी दिलाने के साथ ही स्वरोजगार मूलक योजनाओ में ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही दिव्यांगजनों को स्टार्टअप से भी जोड़ा जाएगा। कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए स्थाई रूप से हेल्प डेस्क बनाई गई है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए एक पोर्टल भी बनाया जा रहा हैं।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई मेले की तैयारियों संबंधी बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षिका, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित विभिन्न व्यापारिक तथा औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में दिव्यांग जनों को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित किए जाने वाले मेले के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए तथा उन्हें आवश्यकता के अनुसार स्वरोजगार मूलक शासकीय योजनाओं में लोन उपलब्ध कराने के लिए 20 फरवरी को ग्रामीण हाट बाजार इंदौर में विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि मेला आयोजन के पूर्व दिव्यांगजनों के बीच इस मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि वह इसका अधिकाधिक लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन से पूर्व सभी स्टेकहोल्डर से चर्चा कर ली जाए। रोजगार देने वाली कंपनियां से चर्चा कर दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले पदों के संबंध में भी आकलन कर लिस्टिंग की जाए। इसके आधार पर दिव्यांगों को सूचित कर उनकी भी लिस्ट बना ली जाए। इसके आधार पर स्वरोजगार मेले में चयन के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को स्टार्टअप से भी जोड़ा जाएगा।

इसके लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है। पोर्टल में नौकरी देने वाली कंपनियां और इच्छुक आवेदकों का पंजीयन होगा। इससे दिव्यांगजनों को नौकरी देने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने और उनकी अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय में स्थाई रूप से हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। हेल्प डेस्क के माध्यम से नि:शक्तजनों की पेंशन समग्र आईडी आधार कार्ड सहित अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।

कलेक्टर कार्यालय के सशक्त समाधान डेस्क में किए जा सकते है आवेदन
कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी को रोजगार/स्वरोजगार मेले का आयोजन ग्रामीण हाट बाजार में किया गया है। इस मेले में लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांग कलेक्टर कार्यालय में स्थित सशक्त समाधान डेस्क में पंजीयन करा कर आवेदन कर सकते है।