मैरिज पोर्टल से तय हुई शादी दहेज में मांगी कार पुलिस में मामला दर्ज

Akanksha
Published:

इंदौर निवासी रमेश चंद्र गुप्ता ने अपनी बेटी का संबंध जयपुर निवासी आकाश गुप्ता से किया था इससे पहले jeevansathi.com पर वर की खोज की गई लड़के और लड़की ने एक दूसरे को पसंद किया इसके बाद जयपुर की एक होटल में सगाई कर दी गई लेकिन सगाई के बाद आकाश गुप्ता ने लड़की के पिता से मांग की कि उसे कार चाहिए और जेवर भी चाहिए अन्यथा वह सगाई तोड़ देगा।

ALSO READ: तालिबान बन रहा दुनिया के लिए मिसाल- महबूबा मुफ्ती

इस पर लड़की के पिता ने लसूड़िया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटी से दहेज मांगा जा रहा है पुलिस ने आकाश गुप्ता तथा उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कुल मिलाकर आकाश गुप्ता को दहेज मांगना बेहद महंगा पड़ा अबउसे जेल जाना पड़ेगा