भारतीय पहलवान राहुल अवारे हुए कोरोना के शिकार, SAI ने बयान में दी जानकारी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन रफ़्तार पकड़ रहा है। जिसके चलते देश के फ्रीस्टाइल कुश्ती की 57 किलो वर्ग के पहलवान राहुल अवारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। बता दे कि बीती 4 तारिख को राहुल अवारे ने पहलवानों के कैम्प में भाग लेने के लिए सोनीपत की साई कैम्पस में रिपोर्ट किया था।

जिसके बाद रविवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके चलते रविवार को साई ने एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने राहुल के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की। साथ ही साई ने बयान में लिखा कि,”फ्रीस्टाइल पुरुष कुश्ती खिलाड़ी राहुल अवारे (57 किलोग्राम), जो चार तारीख को साई के सोनीपत सेंटर में लगाए जा रहे राष्ट्रीय पुरुष कुश्ती शिविर में हिस्सा लेने आए थे, उनका साई के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है।”

बता दे कि फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी मॉनिटरिंग चलती रहेगी। लेकिन राहुल केम्प में आने के बाद वे किसी के संपर्क में नहीं आये थे। साथ ही उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारन्टीन कर लिया था।