Indore में फिर कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले इतने मरीज

Pinal Patidar
Published on:
covid 19

Corona Update : कोरोना को लेकर सभी में डर बना हुआ है। आए दिन मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि इंदौर (Indore) में लगातार दो दिनों तक दो हजार से कम नए पॉजिटिव (Positive) आए थे। लेकिन कल फिर बढ़कर दो हजार से अधिक हो गए थे। वहीं अब फिर डेढ़ हजार से भी कम नए पॉजिटिव आए है। जानकारी के लिए बता दें 27 जनवरी 2022 को 1,498 नए संक्रमित पाए गए।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में डेढ़ हजार से कम नए संक्रमित है। वहीं 2,830 स्वस्थ हो चुके है। अब तक इंदौर में 19,149 मौजूदा पॉजिटिव है। जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को इंदौर में 10,368 टेस्ट, 8,741 नेगेटिव, 1498 पॉजिटिव, 17,015 मौजूदा पॉजिटिव और 118 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है। लेकिन 2 और मौत के साथ जनवरी 2022 में 23 मौतें हुई है, जिसमें 7 दिनों में ही 18 मौतें हुई। साथ ही ओमिक्रान के नए वैरिएंट बी ए-2 के मरीज भी मिले है।

Also Read – Love Horoscope 28 January 2022: जानिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

गौरतलब है कि 27 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के 6,463 बच्चों को पहली खुराक लगी है। ऐसे में अब तक 63,21,321टीके लगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 27 जनवरी को बूस्टर डोज भी लगाए गए। जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।

Also Read – विवादित बयान को लेकर कानूनी घेरे में आई Shweta Tiwari, दर्ज हुई FIR