अक्टूबर-नवंबर में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन! अमेरिका बोला- तैयार रहें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 4, 2020
corona vaccine

 

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दुनियाभर में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। वैक्सीन को लेकर अमेरिका बहुत तेजी से काम कर रहा है। क्या अमेरिका में अक्टूबर-नवंबर तक वैक्सीन आ जाएगी? ये सवाल इसलिए क्योकि अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने अपने देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से तैयार रहने के लिए कहा है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि अक्टूबर के अंत तक उच्च-जोखिम वाले लोगों को संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन देने के लिए तैयारी करें। बुधवार को एजेंसी की ओर से प्रकाशित दस्तावेज में यह बात सामने आई है।

वैक्सीन देने के समय को राजनीतिक महत्व के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने COVID-19 को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अरबों डॉलर का कमिटमेंट करने के बाद लोगों से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को जिताने की मांग की।

राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरू से मुखर रहे हैं क्योंकि इस बीमारी ने अब तक 180,000 से अधिक अमेरिकियों की जान ले ली है। सीडीसी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “सीडीसी की एक खास तैयारी है, जिसके तहत राज्यों को वैक्सीन वितरण के लिए कहा गया है ताकि संभवतः अक्टूबर और नवंबर में सीमित मात्रा में वैक्सीन दी जा सके।”

इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी थी कि सीडीसी ने 50 राज्यों और 5 बड़े शहरों के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया है। अमेरिका के सबसे बड़े संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने बुधवार को कहा था कि कोविड-19 के कई ट्रायल अलग-अलग चरण में हैं।इसलिए वैक्सीन कितनी कारगर होगी इसके बारे में नवंबर-दिसंबर तक पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। सीडीसी की तैयारी है कि अक्टूबर तक अमेरिका में एक या दो वैक्सीन उतार दी जाए।