संस्था तुलादान और परशुराम सेना ने वीर शहीद मनीष कारपेंटर को दी श्रद्धांजलि

Akanksha
Published on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)
बारामुला आतंकी अमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर के वीर जवान मनीष विश्वकर्मा को आज सारंगपुर में संस्था तुलादान और परशुराम सेना ने बस स्टैंड व परशुराम चौराहे पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।

बस स्टैंड पर संस्था तुलादान के संस्थापक आनंद सक्सेना के नेतृत्व में संस्था तुलादान के सदस्यों द्वारा वीर शहीद मनीष कारपेंटर के चित्र पर माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।वही परशुराम चौराहै पर परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज पालीवाल की उपस्थिति में वीर शहीद मनीष कारपेंटर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए तथा श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर संस्था तुलादान के महेश पाटीदार,पूर्व विधायक गौतम टेटवाल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनधि उपेंद्र छावरी, सारंगपुर थाना प्रभारी,राजेश पुष्पद,कमल राठौर,पारस जैन ,श्याम सोनी,गौरव शर्मा,ओम राधिका,ओम पुष्पद,किशोर पुष्पद,अनिल सोनी,डॉ. सुदीप बेलावत,भावेश दुबे,निजाम कुरेशी,पंडित अजय जोशीकेआबिद लोदी,महेश शर्मा,संजय विजयवर्गीय एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।