इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि समस्त होटल / रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल संचालकों, शासकीय / निजी विद्यालयों, प्रधान अध्यापकों / प्राचार्यों, रहवासी संघों एवं व्यापारिक संघों के अध्यक्षों को सूचित किया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत शहर के सभी वार्डो की स्वच्छता रेंकिंग आयोजित की जाना है, जिसमें होटल / रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, विद्यालय (शासकीय / निजी), रहवासी संघ एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्वच्छता हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुसार सर्वेक्षण कराया जाना अनिवार्य है।
उक्त निर्देशों के परिपालन में नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा अधिकृत दल द्वारा सर्वेक्षण किया जाना है। अतः उक्त सभी संस्था सर्वेक्षण में भाग लेने हेतु ऑनलाईन लिंक www.swachhindore.com पर जाकर दिनांक 30.12.2021 से 05.01.2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सर्वेक्षण में रजिस्ट्रेशन व मापदण्डों को की अधिक जानकारी हेतु नगरीय क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ से सहायता ली जा सकती है या आपके झोन क्षेत्र के झोनल कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है। नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा अधिकृत दल के सदस्यों को आपके प्रतिष्ठान पर सर्वेक्षण हेतु आने पर उन्हें समूचित सहयोग प्रदान करने के साथ ही निर्धारित प्रश्नावली को पूर्ण करने हेतु जानकारी तथा संबंधित दस्तावेज आवश्यक रूप से उपलब्ध करावे। सभी संस्थान • प्रमुखों को उपरोक्त जानकारी भारत सरकार की गाईड लाईन के आधार पर उपलब्ध कराना बाध्यकारी है।