Weather Update: UP में बारिश बढ़ाएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Akanksha
Published on:
Indore News

Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है। वही अब नए साल से पहले उत्तर प्रदेश में बारिश ने अपनी हाजरी लगा दी है। वहीं बता दें कि, प्रदेश राजधानी लखनऊ समेत कई अलग-अलग इलाकों में आज यानी बुधवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड और बारिश से लोग अपने घरों में ही है। साथ ही मौसम विभाग ने आज भी प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है।

ALSO READ:NEET PG Counselling: बातचीत से नहीं निकला हल, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने रखी दो मांग

गौरतलब है कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को भी पश्चिम और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं साथ ही आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। बढ़ती गलन के कारण लोगों को ठंड से आज भी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया है।