6 से 10 जनवरी तक होगी बड़ी कौशल प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स 2021

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 28, 2021

नई दिल्ली : कौशल और उद्यमिता विकास के लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के मार्गदर्शन में काम कर रही नोडल एजेंसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ), प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 6 से 10 जनवरी 2022 तक इंडिया स्किल्स 2021 राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता 26 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ लाएगी, जिसमें 54 कौशल जैसे ब्यूटी थेरेपी, साइबर सुरक्षा, फ्लोरिस्ट्री, ऑटोबॉडी रिपेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग, वाटर टेक्नोलॉजी , पेंटिंग और सजावट, हेल्थ और सोशल केयर शामिल हैं।

एनएसडीसी के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वेद मणि तिवारी ने कहा, “इंडिया स्किल्स कॉम्पिटिशन का उद्देश्य प्रतिभाशाली और कुशल कार्यबल का एक पूल बनाना है, जो देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करती है और वैश्विक प्रशिक्षण मानकों का एक्सपोज़र देती है। यह कौशल की ताकत की खोज और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने की दिशा में एक कदम है।”