मारुति सुजुकी सुपर कैरी की सेल्स 1 लाख के पार पहुंची

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 19, 2021

नई दिल्ली : देश के सबसे शक्तिशाली मिनी ट्रक, मारुति सुजुकी सुपर कैरी ने अपने लाॅन्च के 5 सालों में 100,000 यूनिटों की सेल कर रिकाॅर्ड हाल ही में उपलब्धि हासिल की है। यह 4 सिलेंडर इंजन के साथ भारत का एकमात्र मिनी-ट्रक है। सुपर कैरी, कमर्शियल ग्राहकों की विविध प्रकार जरूरतों को पूरा करता है।

यह एक प्रभावशाली गुड्स कैरियर है। पेट्रोल व सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध मारुति सुजुकी सुपर कैरी का विकास खास भारत के लिए किया गया है। यह भारत में मिनी ट्रक के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

कमर्शियल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने सन 2016 में भारत में सुपर कैरी प्रस्तुत करके प्रवेश किया था। छोटी सी अवधि में ही सुपरकैरी को श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ पाॅवर, बेहतरीन माईलेज, आसान मेंटेनेंस, कम्फर्ट एवं बेहतर स्टोरेज क्षमता के कारण ग्राहकों द्वारा बहुत सराहा गया क्योंकि इसने उनका लाभ बढ़ाने में मदद की।