सदन को संबोधित कर ट्विटर पर छाए योगी, ट्रेंड हो रहा #प्रचंड_योगी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 22, 2020
yogi adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का तेन दिनी सत्र आज ख़त्म हो गया है। सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन दिया, जो ट्विटर पर छा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स हैश टैग #प्रचंडयोगी के साथ मुख्यमंत्री योगी का संबोधन तेजी से शेयर कर रहे थे, जिसके कारण #प्रचंडयोगी ट्विटर इंडिया में टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा।

मुख्यमंत्री योगी ने सदन में कहा कि हमने यूपी के लोगों को कोरोना से बचाने में महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ नमूने यहां आकर पूछते हैं आपने लोगों के लिए क्या किया। मुख्यमंत्री योगी ने आंकड़ों के साथ कई सारे उदाहरण पेश किए जो सोशल मीडिया में छाए रहे।

#प्रचंड_योगी का प्रयोग करते हुए यूजर्स ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने शानदार कार्य किया है। मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में वापस लाने की मुहिम छेड़ी थी। वहीं 36 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों का पूरा डेटा बैंक तैयार कर सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था भी की।

लोगों ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने की तरफ योगी सरकार ने कई सारे प्रभावी कदम बढ़ाए हैं। एक यूजर ने कहा कि कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा इत्यादि के आंकड़े बताते हैं कि सीएम योगी एक जिम्मेदार सीएम हैं। निधि जैन नाम की यूजर्स ने लिखा सीएम योगी ने कोरोना कालखंड में भी किसानों की फसल की कटाई समय पर हो इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। इस दौरान उत्तर प्रदेश की सभी 119 चीनी मिलें और 2,500 कोल्ड स्टोरेज भी संचालित रखे गए।