जयपुर: आज पर्सनल वैलनेस और हाइज़ीन सभी के लिए जरूरी हो गए हैं। लखनऊ और आगरा में अपार सफलता पाने के बाद आइक्रिस हैल्थकेयर ने जयपुर में अपने पर्सनल केयर/वैलनेस उत्पादों के लॉन्च के साथ राजस्थान में अपने प्रवेश की घोषणा की है।
आइक्रिस हैल्थकेयर के हेड ऑफ सेल्स, विकास आर्य ने कहा, ‘‘किफायत, आसान उपलब्धता एवं गुणवत्ता कंपनी के पर्सनल केयर उत्पादों के तीन मुख्य गुण हैं, जिनके साथ कंपनी उत्तर भारत के अन्य शहरों में लॉन्च की तैयारी कर रही है।’’
साबुन, शैंपू, फेस वॉश एवं सैनिटाइज़िंग वाईप्स, मॉईस्चुराईज़र और कोल्ड क्रीम्स की श्रृंखला अब ऑनलाईन आइक्रिस ब्रांड के तहत मिलेगी। श्री आर्य ने बताया कि ‘‘हमारे पर्सनल केयर डिवीज़न का मिशन ‘वैलनेस फॉर ऑल’ है, जिसके लिए हम भारतीयों को भारतीय उत्पाद भारतीय मूल्यों में प्रस्तुत कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अपने वैलनेस उत्पादों की लोकप्रियता एवं प्रतिक्रिया को देखकर अब आइक्रिस जयपुर में लॉन्च के साथ राजस्थान में प्रवेश कर रहा है। कंपनी का स्लोगन, ‘‘खुद से जो तुमको प्यार, तो आइक्रिस लाओ मेरे यार’’ शहर में हर व्यक्ति की जुबान पर है और उपभोक्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
आर्य ने आगे बताया, ‘‘हमारे पीसीडी उत्पादों को जयपुर में मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद हम अब उन्हें जनरल स्टोर्स, स्थानीय किराना शॉप्स और फार्मेसीज़ में उपलब्ध कराएंगे और फिर अन्य शहरों में ले जाएंगे।’’
आइक्रिस नई व तेजी से विकसित होती हुई कंपनियों में से एक है और फार्मास्युटिकल में कच्चे माल, फॉर्मुलेशन व सर्जिकल उत्पादों की आपूर्ति व निर्यात खासकर सीआईएस देशों को करती है। अब इसने पर्सनल केयर डिवीज़न (पीसीडी) पर केंद्रित होकर एफएमसीजी में विस्तार कर लिया है।
आइक्रिस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:-
आइक्रिस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ साल पहले सीआईएस देशों को फॉर्मुलेटेड दवाइयों के निर्यात के लिए काम करना शुरू किया और पूर्वी यूरोप के बाजार को सेवाएं देने लगा। इसके बाद कंपनी फूड ग्रेड पीओएफ फिल्म के आयात व आपूर्ति का व्यवसाय करने लगी।
कंपनी ने धीरे-धीरे एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स) के क्षेत्र में प्रवेश करने का निर्णय लिया और अपना केंद्रण पर्सनल केयर डिवीज़न (पीसीडी) पर स्थापित किया। हर आय वर्ग के लोग पर्सनल हाइज़ीन, खूबसूरती बढ़ाने एवं सैनिटाईज़ेशन के लिए गुणवत्तायुक्त एवं ब्रांडेड उत्पाद किफायती मूल्यों में
चाहते हैं, इस बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने अपने घरेलू ब्रांड, ‘‘आइक्रिस’’ के अंतर्गत पर्सनल केयर उत्पादों के निर्माण व बिक्री का निर्णय लिया। कंपनी का मिशन ‘वैलनेस फॉर ऑल’ के उद्देश्य से समाज को सेवा देना और भारतीय लोगों को भारतीय उत्पाद भारतीय मूल्य में उपलब्ध कराना है।