एडमिरल करम बीर सिंह(ADMIRAL KARAMBEER SINGH) के सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार को वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (VICE ADMIRAL R. HARI KUMAR) के रूप में भारतीय नौसेना(INDIAN NAVY) को नया प्रमुख(CHEIF) मिल ही गया। 12 अप्रैल 1962 को जन्मे एडमिरल आर हरिकुमार( ADMIRAL R. HARI KUMAR), एक जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में सेवा में शामिल हुए थे। उन्होंने लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी एवं विशिष्ट सेवा के दौरान, विभिन्न कमानों, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में सेवा दी हैं। उन्हें नौसेना प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया। एडमिरल कुमार इस मौके पर भावुक हो गए। उन्होंने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और बाद में गले भी लग गए।
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार की प्रमुख उपलब्धिया
हरि कुमार पहले नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग एन चीफ के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर भी कार्य किया। इसके अलावा उन्होंने आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है। हरि कुमार नौसेना की पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पश्चिमी कमान के सीएनसी के पद से पहले हरि कुमार दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतर्गत इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) के चीफ के पर पर कार्यरत थे।
नौसेना की कमान संभालने के बाद एडमिरल आर हरिकुमार ने कहा, ‘समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे।’