एमपी के सतना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों चित्रकूट और मैहर में अब भक्त भगवन को चढ़ाने के लिए नारियल और अगरबत्ती नहीं ले जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि यहां प्रशासन ने भक्तों के नारियल और अगरबत्ती लेकर दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। जानकारी मिली है कि प्रतिबंध दीपावली मेले में लगाया गया था जिसे अब 6 महीने के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है।
Must Read: कोरोना के नए वैरिएंट से सावधान शिवराज सरकार,दिया ये आदेश
साथ ही जिला प्रशासन ने एक टीम बनाई है जो ये तय करेगी कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन हो। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत और पुलिस के जवान होंगे। इस फैसले के बाद देशभर से भक्त अब सिर्फ अपने आराध्य देव के दर्शन ही कर सकेंगे। साथ ही इस प्रतिबंध के पीछे दलील है कि इससे मंदिर परिसर में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीँ प्रशासन ने कहा है कि कच्चे नारियल की वजह से फिसलन भी काफी ज्यादा हो जाती है इसलिए ये निर्णय लिया गया है।