Indore News : सपने देखने में कोई बुराई नहीं है खूब सपने देखना चाहिए

Pinal Patidar
Published:

Indore News : लिटरेचर फेस्टिवल के आज के सत्र में तारे जमीन पर विषय को लेकर बच्चों से चर्चा में वक्ताओं ने कहा कि सपने देखने में कोई बुराई नहीं है खूब सपने देखना चाहिए इस चर्चा में जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई कबीर बेदी नीलोत्पल मृणाल दिव्य प्रकाश दुबे संजीव पालीवाल मनोज राजन त्रिपाठी और वैभव विशाल ने भाग लिया।

Also Read – आभासी दुनिया के अभाव और प्रभाव पर महिलाओं ने की बात

मनोज राजन त्रिपाठी ने कहा कि उनकी भूमिका कभी लेखक जर्नलिस्ट और फिल्म राइटर रूप में रही इसी तरह से वैभव विशाल ने बताया है कि किस तरह से उन्होंने जीवन में कुछ बनने के लिए सपने देखना शुरू किए। प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी ने भी अपने अनुभव सुनाए । वक्ताओं ने बच्चों से कहा कि उन्हें खूब पढ़ना चाहिए दुनिया हो समाज के अनुभव लेना चाहिए।