रेलवे का ऐलान, फिर शुरू होगी इन ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस

Ayushi
Updated on:
Indian Railway

कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस (Railway catering services) बंद कर दी गई थी। जिसको अब फिर से शुरू की जा रही है। लेकिन अभी कुछ ही ट्रेनों में इसकी सुविधा शुरू की जा रही है। बता दे, रेल के इस निर्णय से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। जानकारी मिली है कि रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ खान पान सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े – 29 नवंबर से Delhi में खुलेंगे सभी School-College, वर्क फ्रॉम होम भी होगा खत्म

दरअसल, कोरोना महामारी की पहली लहार के बाद कई ट्रेन रद्द कर दी गई थी। जिसके चलते ट्रेन में ये सुविधा बंध कर दी गई थी। बता दे, उसके बाद ट्रेनों के शुरू किए जाने के बाद भी कैटरिंग को बहाल नहीं किया गया। ऐसे में जब एक बार फिर रेलवे ने ट्रेनों को सामान्य कर दिया है तो कैटरिंग की सुविधा पुनः बहाल की जा रही है।