इंदौर -दिनांक 18 नवंबर 2021-
पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) जिला इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर शहर में अज्ञात आरोपियों द्वारा कारित गई चोरी/ नकबजनी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों का खुलासा करनें एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) श्री शशिकान्त कनकने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा पुलिस टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना क्षेत्र मे चोरी, नकबजनी एवं संपत्ति संबंधी अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल को को दिए गए दिशा निर्देशो के तारतम्य में थाना हीरानगर इंदौर द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर के साथ मिलकर नकबजनी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ALSO READ: मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी ने किया सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन
पुलिस थाना हीरानगर एवं क्राइम ब्रांच की टीमों को दिनांक 18.11.2021 को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना हीरानगर क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देने वाले आरोपी से मिलते हुलिये का संदिग्ध थाना हीरानगर क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना हीरानगर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम मौक़े पर रवाना की गई, पुलिस टीम के पहुंचते ही संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी से पूछताछ की तो कभी कुछ कभी कुछ जवाब देने लगा।
पूछताछ पर आरोपी ने दिनांक 21/09/2021 को डी. एम. सेक्टर सुखलिया जिला इंदौर तथा दिनांक 11/09/2021 को सी. डब्लु. सेक्टर सुखलिया जिला इंदौर के यहाँ घर में घुसकर चोरी करना कबूल किया। आरोपी के पास से सोने की 02 चेन, 03 अंगूठी, व 12 चांदी के सिक्के बरामद हुये, जिन्हे विधिवत जप्त कर किया गया। जो थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 656/21 धारा 454,380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 697/21 धारा 457,380 भादवि में चोरी होना पाया गया है। आरोपी से उक्त घटना के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य चोरी की घटनाओ के भी खुलासा होने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
1. जीवन सिंह पिता स्व. सुमेर सिंह जुनेजा उम्र 48 साल निवासी 1613 द्वारकापुरी आस्था वृद्ध आश्रम के पास जिला इंदौर।
तरीका वारदात-
सूने व बंद मकानों की रैकी कर उनका ताला तोड़कर या दिवाल कूदकर सोने, चॉदी, नगदी एवं अन्य आभूषण की चोरी कर उसको विक्रय कर मुनाफा कमाना होता था।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल, उनि. कमल सिंह, उनि, (क्राईम ब्रांच) लोकेन्द्र सिंह, सउनि. (क्राईम ब्रांच) विजय सिंह सउनि. शिवराज सिंह, प्र.आर.(क्राईम ब्रांच) सौरभ सिंह, प्र.आर. महेन्द्र राठौड़, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. विजय सिंह गौर, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन की सराहनीय भूमिका रही ।