Shehnaaz Gill को फैंस ने कहा शेरनी कमबैक, सामने आया नया वीडियो

Pinal Patidar
Published on:
Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) करोड़ों दिलों पर राज करती है, वहीं बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के जाने के बाद अब उनकी लाइफ धीरे-धीरे नॉर्मल ट्रैक पर आ रही है। वहीं शहनाज गिल अब फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। उन्होंने कुछ समय पहले ही ‘तू यहीं है’ म्यूजिक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया था।

वहीं अब हाल ही में शहनाज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह शूटिंग में बिजी होने के बावजूद वो अपनी स्किन का ख्याल कैसे रखती हैं यह बात बता रही है। बता दें शहनाज के करीबी दोस्त सिद्धार्थ के जाने के बाद कह पूरी तरह टूट चुकी थी और सोशल मीडिया से भी दुरी बना ली थी। लेकिन दोस्त, परिवार और फैंस के सपोर्ट ने शहनाज को फिर से उठने की हिम्मत दी।

ये भी पढ़े – Mouni Roy ने व्हाइट बिकिनी पहन पूल में दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरें वायरल

इस वीडियो में शहनाज अपना मेकअप रूटीन शेयर करती हुई दिखाई दीं। शहनाज के इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश हो रहे है। दरअसल, वीडियो पर फैंस शहनाज को स्ट्रांग रहने की सलाह भी दे रहे हैं और बता दें सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद ये शहनाज का पहला प्रोफेशनल वीडियो है, जिसमें उन्होंने अपने काम का जिक्र किया है।