Indore News : आज से AICTSL (Atal Indore City Transport Service Limited) से जाने वाले सभी यात्रियों को COVID – 19 का पूर्ण टीकाकरण (सेकंड डोज) का सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) दिखाना जरुरी होगा। यह सुचना एक अभियान के दौरान चलाई जा रही है। दरअसल, यह सूचना रोको – टोको अभियान का हिस्सा है। साथ ही बता दें जिन यात्रियों के पास स्मार्ट फोन में सर्टिफिकेट है उन्हें भी अपने फ़ोन में सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
ये भी पढ़े – इस कार्यक्रम के लिए आदिवासी रंग में रंगे सीएम शिवराज, पत्नी संग शेयर की तस्वीर
जिसके पास स्मार्ट फोन के बजाय की पैड फोन है, उसमे एसएमएस के माध्यम से पुष्टि की जा रही है और जिनके पास ना ही स्मार्ट फोन है और ना ही की पैड फोन है उन्हें, कल से सर्टिफिकेट के साथ रखने का आग्रह किया जा रहा है। बता दें जिन्होंने अभी तक दूसरा डोज (Second Dose) नहीं लगवाया है, उन्हें जागरूक किया जा रहा है, अभी वैक्सिनेशन महाअभियान (Vaccination Campaign) में वे बहुत ही जल्द दूसरा डोज लगवाएं।