T-20 World Cup: लगातार 3 छक्के ने पलटा मैच, फाइनल में पहुंचा AUS

Akanksha
Updated on:

दुबई (Dubai)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आज यानी गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान (AUS vs PAK) को 5 विकेट से करारी हार देदी है। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने टीम है जिसने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े – आवेश खान के टीम इंडिया T-20 में सिलेक्ट होने पर बाकलीवाल ने दी बधाई

आखिरी के 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 रन की जरूरत थी. पारी के 17वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस ने हारिस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाए। जिसके बाद अगले ओवर में ही हसन अली की गेंद पर मैथ्यू वेड ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से 82 मीटर लंबा छक्का लगाया। जिससे दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।