आवेश खान के टीम इंडिया T-20 में सिलेक्ट होने पर बाकलीवाल ने दी बधाई

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने इंदौर के गौरव आवेश खान (Avesh Khan) के टीम इंडिया टी 20 में सिलेक्ट होने पर उनके निवास श्रीनगर कांकड़ पर जाकर बधाई दी। इस अवसर पर बाकलीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी से मोबाइल पर बात करवाकर आवेश खान को बधाई दी।

ये भी पढ़े – Indore News : एयरपोर्ट पर ”ताई” का BJP द्वारा स्वागत-सम्मान

इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने अपने क्षेत्रीय वार्ड में पला बड़ा आवेश खान के लिए कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है, की हमारे इंदौर के दो युवाओ व्यंकटेश अय्यर एवं आवेश खान को टीम इंडिया टी 20 में शामिल किया गया।बाकलीवाल ने आवेश खान एवं व्यंकटेश अय्यर के परिवार वालो को बधाई दी।।।।