Indore News: टीकाकरण महाअभियान बना जन आंदोलन

Akanksha
Updated on:

Indore 11 नवम्बर, 2021
राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके के दूसरे डोज लगाने का चल रहा अभियान अब जनआंदोलन बन गया है। समाज का हर वर्ग स्वेच्छा से आगे आकर इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है। इसी के तहत आज रविन्द्र नाट्य गृह में एक ऐसा उदाहरण देखने को मिला, जब इंदौर की महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता देते हुये तब तक नहीं रूकेंगी जब तक हर एक पात्र व्यक्ति को कोरोना टीके का दूसरा डोज नहीं लग जाये।

ALSO READ: Indore News: सीरो सर्वे का द्वितीय चरण शुरू, 530 बच्चों का होगा एंटीबॉडी टेस्ट

इस अवसर पर उपस्थित जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह (Manish Singh) ने महिलाओं का जज्बा देखते हुये घोषणा की कि टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सदस्यों को शासन स्तर से पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह भी कहा कि जिले में निजी क्षेत्र के ऐसे कर्मचारी जो टीके का दूसरा डोज लगावाने के लिये केन्द्र पर जायेंगे, उन्हें आधे दिन का अवकाश दिया जायेगा। इसके लिये उन्हें टीकाकरण का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। रविन्द्र नाट्य गृह में संपन्न हुये महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों के सम्मेलन में राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, सहायता संस्था के श्री अनिल भण्डारी, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन तथा श्री अभय बेडेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुये मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि समाज को जागरूक करने में महिलाओं की अहम भूमिका है। सभी को टीके का दूसरा डोज लगे यह हमारी पहली प्राथमिकता है। इस प्राथमिकता को पूरा करने में महिलाएं संकल्पबद्ध होकर कार्य करें। महिलाओं ने जिस तरह जिले को टीके के पहले डोज में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने में मदद दी है, उसी तरह इस अभियान में भी सहयोग करें। जिले में 30 नवम्बर तक टीके के दूसरे डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित करे कि टीके के दूसरे डोज से कोई ना छूटे। स्वयं टीका लगवाये तथा दूसरो को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों को शासन स्तर से पुरस्कृत किया जायेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के सक्रिय सहयोग से हम लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा कर लेंगे। हर बड़े क्षेत्र के लिये स्ट्रेटजिक टीमे बनायी जा रही हैं। गांव-गांव तथा घर-घर जाकर संपर्क के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिये टीकाकरण केन्द्रों तक लाया जायेगा। बस्तियों में टीकाकरण पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केन्द्र देर शाम तक भी चलेंगे जिससे वहां आने वाले प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण हो सके। निजी क्षेत्र के कर्मियों को टीकाकरण की सुविधा देने के लिये उन्होंने कहा कि एक आदेश जारी किये जा रहे है, जिसके तहत सभी व्यवसायिक और औद्योगिक संस्थानों को अपने कर्मियों को आधे दिन का अवकाश टीकाकरण के लिये देना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी और 15 अगस्त को उत्कृष्ट महिला स्व सहायता समूहों को पुरस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूहों की पदाधिकारी श्रीमती रूपाली जैन, श्रीमती शिखा पाटीदार सहित अन्य महिलाओं ने टीकाकरण के लिये उनके द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना की जानकारी दी।