इंदौर (Indore News): शहर में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों, सक्रिय अपराधियों एवं जिला बदर बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा बी पी एस परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आयुक्त जिला बदर बदमाश को पकड़ा गया है। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सक्रिय बदमाशों पर निगरानी हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर दिलीप कुमार पुरी द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर टीमों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। इसी दौरान दिनांक 09/11/ 2021 को थाना चंदन नगर पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना चंदन नगर क्षेत्र का जिला बदर बदमाश अजय पिता मोहनलाल मकवाना निवासी हरिओम नगर इंदौर का अपने गंगा नगर स्थित घर के आसपास ही घूम रहा है।
ये भी पढ़ें – प्रांशु हॉस्पिटल में चल रही मानव अंग की तस्करी, बच्चादानी की जगह निकाला अंडाशय
उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चंदन नगर द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह खडेल, आरक्षक भुवनेश मिश्रा, आर कैलाश, सैनिक माधुरी को रवाना किया गया जिनके द्वारा घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तथा थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त आरोपी का अक्टूबर 2021 में डीएम इंदौर द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था, जिसका उल्लंघन कर आरोपी क्षेत्र में घूम रहा था। उल्लेखनीय है कि आरोपी के ऊपर थाना चंदन नगर व इन्दौर शहर के अन्य थानों में लगभग 1 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं जिनमें मुख्य रूप से सट्टेबाजी के प्रकरण पंजीबद्ध है।