बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने की लक्ष्मीनारायण गुप्ता से मुलाकात, किया सम्मानित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 10, 2021

पीएम मोदी के आह्वान पर कमल पुष्प अभियान के चलते देशभर में जनसंघ और भाजपा (BJP) के दिग्गज कार्यकर्ताओं के सहयोग, समर्पण और संस्कार की कहानियों को नमो एप्प पर संग्रहित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आज राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वयोवृद्ध नेता एवं सन् 1952 में मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा में हिन्दु महासभा के विधायक रहे लक्ष्मीनारायण गुप्ता (Laxminarayan Gupta) जी से मुलाकात कर उन्हें भेंट कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें – फिर ब्लास्ट हुआ OnePlus Nord2, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा बंद करने की मांग

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री के रूप में श्रद्धेय नन्ना जी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल रहे। महात्मा गांधी के साथ भारत छोड़ों आंदोलन, जम्मू कश्मीर आंदोलन समेत बांग्लादेश पुनर्गठन आंदोलन में नन्ना जी की भूमिका प्रणम्य है। नन्ना ने बताया कि कोविड संकटकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें फोन लगाकर कुशलक्षेम जानी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नन्ना जी ने उन्हें पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी थी, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने उन्हें पत्र लिखकर धन्यवाद दिया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने की लक्ष्मीनारायण गुप्ता से मुलाकात, किया सम्मानित