MP News: राजधानी के अस्पताल में लगी आग, कई बच्चों के फंसे होने की आशंका

Akanksha
Updated:

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल कैंपस में आज यानी सोमवार रात आग लग गई। बता दें कि, यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी है। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है। वहीं आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

ALSO READ: MP News: BJP नेता निरंतर समाजो का अपमान कर रहे है: नरेंद्र सलूजा

यहां कई बच्चों के फंसे होने की आशंका है। साथ ही इस घटना की खबर मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अस्पताल के शिशु रोग वार्ड के एक हिस्से में आग लगने की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं।

मंत्री विश्वास सारंग खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि, अस्पताल से मिले वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग को अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते देखा गया। वहीं अब इस घटना में तीन बच्चों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।